राजस्थान के जयपुर में गुरुवार से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है। बैठक के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की इस बैठक में शामिल नेताओं को संबोधित किया और सफलता का गूढ़ मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा को बहुत उम्मीदों के साथ देख रही है. हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा पार्टी के रूप और स्वरूप के विस्तार को देखकर गर्व तो होता ही है लेकिन इसमें खुद को खपाने वाले सभी लोगों को मैं नमन करता हूं।
पीएम ने कहा कि अगर व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो तो वह बीमारी को ही अपनी नियति मान लेता है, वैसे ही देश ने भी गंभीर परिस्थितियों को नियति मान ली है। ना तो लोगों ने सरकार से अपेक्षा रखी थी और ना ही तब की सरकार ने जनता के बारे में सोचा। पीएम ने कहा देश आज बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है। हम अगले 25 साल का लक्ष्य तय करेंगे। देश का उज्जवल भविष्य अब साफ दिख रहा है। हमें सत्ता का भोग मंजूर नहीं। आज भी हम बेचैन हैं, आतुर हैं। जिस पार्टी के पास कोटि-कोटि कार्यकर्ता हों उसको गर्व होगा ही, मुझे भी अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है।
पीएम ने कहा कि हमें अगर सत्ताभोग ही करना होता तो भारत जैसे विशाल देश में कोई भी सो सकता है कि इतना सारा मिल गया अब तो बैठो…लेकिन हमें ये रास्ता मंजूर नहीं है। हमारा मूल लक्ष्य भारत को उस ऊंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों ने देखा था। पीएम मोदी ने कहा, मैं जब भी कार्यकर्ताओं से मिलता हूं उनसे बहुत कुछ जानने को मिलता है। कार्यकर्ता के द्वारा जो जानकारी प्राप्त होती है वो बेहद सटीक जानकारी होती है’।
पीएम ने कहा कि चुनाव के समय हम जैसे हर घर, हर बूथ तक पहुंचते हैं वैसे ही नागरिकों के घर-घर तक जाना है…हर घर भाजपा, इसी लगन के साथ काम करना होगा। देश में विकासवाद की राजनीति पर हमें हर दिशा में काम करना है। हर दल को विकासवाद की राजनीति पर आने पर मजबूर करना है।