Advertisement

पीएम को भ्रष्टाचार पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कर्नाटक में 'येदि-रेड्डी गैंग' को सरंक्षण दे रही है और...
पीएम को भ्रष्टाचार पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कर्नाटक में 'येदि-रेड्डी गैंग' को सरंक्षण दे रही है और ‘भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति' बी एस येदियुरप्पा के साथ खड़े होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को इस बारे पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'पीएम के मंच पर येदियुरप्पा खड़े होते हैं। ऐसे में मोदी जी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। येदियुरप्पा भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं। जब आप उनका साथ दे रहे हैं और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं तो अजीबो-गरीब लगता है।'

उन्होंने दावा किया, 'सीबीआई ने केंद्र सरकार के दबाव में येदियुरप्पा को क्लीनचिट दी है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने राज्य को लूटने की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया।'  शुक्ला ने कहा, 'अब 'येदि-रेड्डी गैंग' कर्नाटक में फिर से शासन करना और लूटना चाहता है। भाजपा इस गैंग को संरक्षण दे रही है। कर्नाटक की जनता से अपील है कि वह इस गैंग से सावधान रहे।'  

पिछले दिनों कर्नाटक में भाजपा अध्यक्ष की जुबान फिसलने का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'अमित शाह जी बुद्धिमान व्यक्ति हैं। उनकी जुबान नहीं फिसली है, बल्कि जो बात दिमाग में थी वही जुबान पर आ गयी। उन्होंने सही कहा येदियुरप्पा सरकार सबसे भ्रष्ट थी।'

गौरतलब है कि शाह ने पिछले दिनों बेंगलूरू में एक संवाददाता सम्मेलन में त्रुटिवश कहा था कि यदि भ्रष्टाचार में कोई प्रतिस्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को इस प्रतियोगिता में पहला स्थान मिल जाएगा। हालांकि पास में बैठे एक भाजपा नेता के याद दिलाने पर शाह ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उनका अर्थ वर्तमान की सिद्धारमैया सरकार से था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad