पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। शनिवार को बंगाल में पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की बढ़ती दाढ़ी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में औद्योगिक विकास ठप है लेकिन पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है। लगता है कि उनका (पीएम मोदी का) दिमाग का स्क्रू ढीला हो गया है।
ममता बनर्जी ने कहा, ''औद्योगिक विकास रुक गया है। केवल पीएम नरेंद्र मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है। कभी-कभी वह खुद को स्वामी विवेकानंद कहते हैं और कभी-कभी अपने नाम के बाद स्टेडियम का नाम बदल देते हैं। उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है। ऐसा लगता है कि उनका पेंच ढीला है।''
विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाबाज बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दंगा कराया।
इससे पहले ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम से चिढ़ने वाली 'दीदी' भारतीय संस्कृति की पहचान भगवा कपड़े से घबरा रही है। बनर्जी के निवार्चन क्षेत्र नंदी ग्राम के अलावा मेदिनी पुर और चंद्रकोना में गुरुवार को तीन अलग अलग रैलियों को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों का हिसाब किया जायेगा जिनको ढूंढ़ कर कानून के अनुसार सजा दी जायेगी।