Advertisement

भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिला ओमप्रकाश राजभर का साथ

भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में एक और नया साथी मिल गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में राजभर समाज की अच्छी खासी संख्या है जिससे भाजपा को फायदा हो सकता है।
भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिला ओमप्रकाश राजभर का साथ

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मऊ में अतिदलित, अतिपिछड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछड़े, दलितों का विकास तभी संभव है जब भाजपा सत्ता में हो। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाना होगा। महाराजा सुहेलदेव जो कि राजभर समाज से आते थे। उनके नाम पर कुछ दिनों पहले ही गाजीपुर से दिल्ली तक सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाई गई ताकि इस समुदाय का वोट भाजपा को मिल सके। उसके बाद से ही भाजपा नेताओं ने ओमप्रकाश राजभर से संपर्क साधना शुरू कर दिया। 

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ आदि जिलो में राजभर समाज का प्रभाव है। पिछले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने कौमी एकता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि इससे राजभर को कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन पार्टी चर्चा में आ गई। माना जा रहा है कि भाजपा के साथ आने से दो प्रतिशत राजभर मतदाताओं का वोट भाजपा को मिल सकता है। शाह ने कहा कि भाजपा का मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी की सरकार से है। उन्होने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने दलितों को केवल वोट बैंक बना रखा गया है लेकिन उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया। वहीं ओमप्रकाश राजभर के भाजपा के साथ जुड़ने से पूर्वांचल की सियासी तस्वीर कुछ अलग दिखने लगी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad