कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि सरकार ने अब तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया है कि पहलगाम एवं ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा तथा राज्यसभा में चर्चा कब शुरू होगी और क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवाब देंगे।