Advertisement

पठानकोट हमले पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने उठाए सवाल

पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर देश की राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस ने पाकिस्तान मामलों से निपटने में मोदी सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए उस पर आरोप लगाया कि वह घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। वहीं, राजग में शामिल शिवसेना ने मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है।
पठानकोट हमले पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, यह वास्तव में गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा और नवाज शरीफ से मुलाकात के सात दिनों के बाद पाकिस्तान से एक आतंकी माॅड्यूल आता है और हमारे अग्रिम सुरक्षा ठिकानों पर हमला करता है। प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा के बावजूद आईएसआई भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को जारी रखे हुए है और मदद कर रहा है।

सुरजेवाला ने कहा, क्या प्रधानमंत्राी पाकिस्तान के समक्ष इस मुद्दे को उठायेंगे, जहां की हाल ही में उन्होंने यात्राा की है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नियंत्रिात करने और रोकने के लिए सरकार की क्या योजना है। प्रधानमंत्राी को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने की जरूरत है। पंजाब अचानक से क्यों इस तरह की गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन गया है।

शिवसेना ने पठानकोट में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किये गए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि आतंकवाद और शांतिवार्ता साथ-साथ नहीं चल सकती। शिवसेना ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि यह हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के लाहौर यात्राा के सप्ताह भर के भीतर हुआ है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, जब भी हमारे ऊपर कोई हमला होता है, यह कहने की जरूरत नहीं कि उसके पीछे कौन है। हम आंख बंद करके भी कह सकते हैं कि हमलावर पाकिस्तान से हैं।

राउत ने सवाल किया, केवल यह कहना पर्याप्त नहीं कि एेसे हमलों पर भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री एक गंभीर व्यक्ति हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन हम पाकिस्तान को मंहतोड़ जवाब कब देंगे? राउत की यह टिप्पणी गृह मंत्री के उस बयान के मद्देनजर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की धरती पर यदि कोई आतंकवादी हमला हुआ तो वह करारा जवाब देगा।

वहीं, भाजपा ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भारत-पाक वार्ता पर संभावित प्रभाव पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी और कहा कि सही समय पर सही निर्णय किया जाएगा। पार्टी के सचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा ने कहा, भाजपा इसकी निंदा करती है। हमारे बहादुर सैनिकों ने वायुसेना के अड्डे पर हमले को विफल कर दिया है। हम अपने सशस्त्रा बलों को बधाई देते हैं कि वे इसे अपने साहस और बुद्धिमता से विफल करने में सक्षम रहे। भारत किसी भी आतंकवादी हमले को करारा जवाब देने में सक्षम है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वायुसेना ठिकाने पर किया गया हमला मोदी की पाकिस्तान योजना के समक्ष पहली बड़ी चुनौती है और भाजपा को वार्ता प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए वार्ता तथा आतंकवाद पर अपने रूख से आगे बढ़ना होगा।

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad