लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दौरान मंगलवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सरदार पटेल ने साम-दाम-दंड-भेद, कूटनीति और रणनीति के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांधा। सरदार पटेल को हमारी देश की युवा पीढ़ी से परिचित नहीं कराया, इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को मिटाने की कोशिश की गई।"
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को कांग्रेस पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की इस पर प्रतिक्रिया आई। शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री के इस बयान को गलत बताया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, यह गलत है कि हमने सरदार पटेल के योगदान पर ध्यान नहीं दिया।”
Nothing like that, this is wrong. We have never ignored #SardarPatel's contribution: Former Delhi CM Sheila Dikshit on PM Modi pic.twitter.com/XhsMcLYwKa
— ANI (@ANI) 31 October 2017