Advertisement

बुआ-बबुआ गुंडों को नहीं रोक सके, आतंकियों को क्या रोकेंगे: पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना...
बुआ-बबुआ गुंडों को नहीं रोक सके, आतंकियों को क्या रोकेंगे: पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते। उन्होंने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जात-पात का जो खेल इन्होंने रचा था, वह अब इन पर ही भारी पड़ रहा है। पीएम मोदी ने सपा-बसपा की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गांव के गुंडों को तो सही नहीं कर पाईं आतंकवादियों से कैसे निपटेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, 'देश का जो मन है वो इसी से पता चल रहा है कि विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं। बुआ-बबुआ की सरकारें गांव के गुंडे को ठीक नहीं कर पाईं, ये आतंकवाद क्या ठीक कर पाएंगी?' वहीं कांग्रेस के लिए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से सेना को हटाना चाहती है, वह देशद्रोह को भी हटाना चाहती है, क्या ऐसी मानसिकता के लोग आतंकवाद-नक्सलवाद हटा सकते हैं।'

'जो चेहरा नहीं देखते थे, वे साथ आ गए हैं'

पीएम मोदी ने रैली में कहा, 'आज ऐसे समय मैं सीतापुर आया हूं, जब चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच चुका है।' उन्होंने कहा, 'यूपी में सपा-बसपा के साथ कभी कांग्रेस को नहीं देखा, न ही महाराष्ट्र में राहुल गांधी और शरद पवार को साथ में देखा, ये लोग एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं।'

'पूरा हिंदुस्तान चौकीदार'

पीएम मोदी ने रैली से नारा लगवाया, 'गांव-गांव है चौकीदार, शहर-शहर है चौकीदार, घर-घर में चौकीदार, बच्चे-बूढ़े चौकीदार, पूरा हिंदुस्तान चौकीदार।' उन्होंने कहा, 'जब आप कमल का बटन दबाएंगे तो यह आतंकवादियों की नींद खराब कर देगी, आप जब कमल का बटन दबाएंगे तो भ्रष्टाचारी कांपने लग जाएंगे, दुनिया में जय-जयकार बढ़ जाएगा। जब आप कमल को वोट देंगे आपका हर एक-एक वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।'

'जनता हिसाब की पक्की है'

पीएम मोदी ने कहा, 'सबको बिजली, सबको गैस, सबको शौचालय और 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर मिले, इसके लिए हम जुटे हैं। इतना ही नहीं, बीते पांच वर्षों में सड़क और रेलवे के जो काम हुए हैं, उन्हें और तेज किया जाएगा।' पीएम मोदी ने कहा, 'जनता हिसाब की पक्की है, बहीखाता जब भी लिखा जाता है तो आगे और पीछे सबका हिसाब होता है।'

'कांग्रेस के राज में बम धमाकों का बोलबाला था'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जो कांग्रेस की सरकार 10 साल देश में चली वो कैसा भारत हमें सौंप के गई थी, जरा याद कीजिए। लाखों करोड़ के घोटाले, करप्शन के कारण दुनियाभर में बदनामी, साढ़े 4 फीसदी विकास की दर, मंहगाई, किसान परेशान, गरीबी भूख और आधे से अधिक आबादी खुले में शौच करने को मजबूर थी। बम धमाकों का बोलबाला था। देशभर में लाखों घुसपैठिए आते रहते थे।' पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ महीने पहले अंतरिक्ष में गोली की रफ्तार से घूम रहे सैटेलाइट को जमीन से मिसाइल गई उसको 3 मिनट में गिरा दिया, ऐसी तकनीक वाला भारत दुनिया का चौथा देश बना है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad