कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि हमारी यह बैठक न सिर्फ देश के बहुलतावादी लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, बल्कि हमारी साझा सोच को भी दर्शाती है। सोनिया का कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में भले ही आंकड़े हमारे पक्ष में ना हो लेकिन ये लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जानी चाहिए।
बुनियादी मूल्यों की रक्षा
उन्होंने कहा, “हमारा भविष्य जीवन से बुनियादी मूल्यों पर है और हमें इसकी रक्षा करना चाहिए। ये एक वैचारिक संघर्ष है। उन्होंने कहा ये परस्पर विरोध मूल्यों का टकराव है। सोनिया ने कहा ये संघर्ष है और हम इसमें कदम पीछे नहीं हटाएंगे।”
बीजेपी पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि फूट डालने वाली विचारधारा पर देश नहीं छोड़ा जा सकता। ऐसे लोग सांप्रदायिक सोच थोपना चाहते हैं। ये बेहद दुखद है कि आज देश का संविधान और कानून खतरे में है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सहित दूसरे गैर-बीजेपी दलों ने लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। जबकि एनडीए ने रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि संख्या बल में विपक्षी खेमा काफी पीछे है।