Advertisement

शिवसेना ने मुंबई में पोस्टर लगाकर पूछा- यही है अच्छे दिन!

देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी बेहद परेशान है। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार...
शिवसेना ने मुंबई में पोस्टर लगाकर पूछा- यही है अच्छे दिन!

देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी बेहद परेशान है। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तेजी से अब मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही सहयोगी के निशाने पर भी आ गई है। इसे लेकर कांग्रेस के साथ-साथ एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने पीएम मोदी के सबसे अहम सूत्रवाक्य 'अच्छे दिन' पर तंज कसा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना अब पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर बैनर-पोस्टर के सहारे मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना ने मुंबई में कई जगह पोस्टर-बैनर लगाया है। जिनमें पेट्रोल के दामों का जिक्र किया गया है। इसमें 2015 और 2018 में तेल की कीमतों के अंतर का आंकड़ा दिखाया है और सरकार से पूछा है कि- क्या यही है अच्छे दिन?

एक पोस्टर पर शिवसेना लिखा हुआ है और दूसरे पर युवा सेना। यानी कि शिवसेना की यूथ विंग भी इस पोस्टर से भाजपा पर हल्ला बोल रही है। पोस्टर पर जो छपा है, उसके अनुसार, इसे महिम विधानसभा में लगाया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक पेट्रोल महंगा बिक रहा है. वहां पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर तक चला गया है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस की अगुवाई में अन्य विपक्षी दल भी इसमें शामिल होंगे। कांग्रेस अन्य दलों से बातचीत कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर करीब 11 लाख करोड़ रुपये जनता से लूटे हैं। यह पैसा किसकी जेब में गया आज तक इसका जवाब नहीं दे पाए। सरकार को जगाने के लिये और देश भर के लोगों के आक्रोश की भावना का सम्मान करते हुए भारत बंद का फैसला लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad