मीरा कुमार के नामांकन पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, बांटने की नीति के खिलाफ हमनें देश को एक करने की विचारधारा को आगे रखा है। मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं, इस पर गर्व है।
Against the ideology of divisiveness she represents the values that bind us as a nation&a ppl.Proud to have @meira_kumar ji as our candidate https://t.co/R7M5udN44y
— Office of RG (@OfficeOfRG) 28 June 2017
राहुल गांधी ने मीरा कुमार के ट्विटर पर लिखे एक पोस्ट को शेयर करते हुए यह बात कही। मीरा कुमार ने अपने पोस्ट में वैचारिक लड़ाई का मतलब बताया।
The 'ideological fight' stands for what we feel is threatened in our society and for those voices that are forced to remain in the margins.
— Meira Kumar (@meira_kumar) 27 June 2017
इससे पहले मीरा कुमार ने कहा था कि विपक्ष की पार्टियों ने सर्वसम्मति से उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है। मीरा कुमार ने कहा, “लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता, प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं, इनमें मेरी गहरी आस्था है। इस चुनाव में मैं इस विचारधारा पर ही राष्ट्रपति चुनाव लडूंगी। मीरा कुमार ने कहा कि मैंने सभी निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिख मेरा समर्थन करने की अपील की है, उनके सामने इतिहास रचने का अवसर है।”