Advertisement

हमने देश को एक करने की विचारधारा को रखा आगे, मीरा कुमार पर गर्व: राहुल गांधी

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पर राहुल गांधी ने गर्व जताया है।
हमने देश को एक करने की विचारधारा को रखा आगे, मीरा कुमार पर गर्व: राहुल गांधी

मीरा कुमार के नामांकन पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, बांटने की नीति के खिलाफ हमनें देश को एक करने की विचारधारा को आगे रखा है। मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं, इस पर गर्व है।

 राहुल गांधी ने मीरा कुमार के ट्विटर पर लिखे एक पोस्ट को शेयर करते हुए यह बात कही। मीरा कुमार ने अपने पोस्ट में वैचारिक लड़ाई का मतलब बताया। 


इससे पहले मीरा कुमार ने कहा था कि विपक्ष की पार्टियों ने सर्वसम्मति से उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है। मीरा कुमार ने कहा, “लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता, प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं, इनमें मेरी गहरी आस्था है। इस चुनाव में मैं इस विचारधारा पर ही राष्ट्रपति चुनाव लडूंगी। मीरा कुमार ने कहा कि मैंने सभी निर्वाचक मंडल के सभी सदस्यों को पत्र लिख मेरा समर्थन करने की अपील की है, उनके सामने इतिहास रचने का अवसर है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad