Advertisement

राहुल का हमला, बोले किसान खुदकुशी कर रहे, सरकार नाच-गाना कर रही

केंद्र में एनडीए सरकार के दो साल पूरा होने पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। इंडिया गेट पर आयोजित समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार बॉलीवुड सितारों के साथ नाच-गाने में डूबी हुई है।
राहुल का हमला, बोले किसान खुदकुशी कर रहे, सरकार नाच-गाना कर रही

दिल्ली में बिजली और पानी की किल्‍लत पर आयोजित कांग्रेस के मशाल जुलूस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि दिल्ली के सीएम केवल ऑड-इवेन और प्रदूषण पर ही बोलते हैं लेकिन काम नहीं करते हैं। गांधी ने कहा कि दो साल बीत गए है पूरे देश में सूखा पड़ा हुआ है।  महाराष्ट्र में किसान खुद‍कुशी कर रहे हैं। और यहां इंडिया गेट पर दो साल का जश्न मनाया जा रहा है। नाच-गाना किया जा रहा है।

गांधी ने कहा कि वह महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुसार ‘सत्य की राजनीति’ में विश्वास करते हैं ना कि ‘झूठे वादे करने में’। मोदी और केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों को लगता है कि  वे भारत के प्रत्येक व्यक्ति को हर बार बेवकूफ बना सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad