Advertisement

रुपये के गिरते स्तर पर राहुल का तंज, कहा- 56 इंच के सीने वाले कब तक चलेगा ये 'साइलेंट मोड'

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने...
रुपये के गिरते स्तर पर राहुल का तंज, कहा- 56 इंच के सीने वाले कब तक चलेगा ये 'साइलेंट मोड'

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि महंगाई को लेकर जनता के हाहाकार पर 56 इंच के सीने वाले कब तक चलेगा ये 'साइलेंट मोड'।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'रुपया गया 73 पार, महंगाई मचाए हाहाकार। तेल-गैस में लगी है आग, बाजार में मची भागम-भाग। वो 56 इंच के सीने वाले का कब तक चलेगा 'साइलेंट मोड', कहां है 'अच्छे दिन का कोड'?

गौरतलब है कि बुधवार को बाजार खुलने के साथ एक डॉलर की कीमत 73 रुपये 34 पैसे पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर ट्वीट में कविता लिखते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्वीट में लिखा था-

मोदी-अंबानी का देखो खेल

HAL से छीन लिया राफेल

 

धन्नासेठों की कैसी भक्ति

 

घटा दिया सेना की शक्ति

 

जिस अफसर ने चोरी से रोका

 

ठगों के सरदार ने उसको ठोका

 

पिट्ठुओं को मिली शाबाशी

 

सेठों ने उड़ती चिड़िया फाँसी

 

जन-जन में फैल रही है सनसनी

 

मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी

राहुल गांधी इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अपने भाषणों में लगातार महंगाई, भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार रुपये की गिरावट ने उन्हें एक और मौका दे दिया जब रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर चला गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad