मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिली शानदार जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है। राहुल ने कहा कि यह अंहकार और कुशासन की हार है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत के एक दिन बाद ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस मुंगावली की शानदार जीत की बधाई। यह अहंकार तथा कुशासन की हार व उम्मीद की जीत है। पहले राजस्थान और अब मध्य प्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है।’
मध्यप्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस - मुंगावली की शानदार जीत की बधाई।
यह अहंकार तथा कुशासन की हार व उम्मीद की जीत है। पहले राजस्थान और अब मध्य प्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है।
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 1, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार को मुंगावली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह यादव ने 2124 वोटों से शानदार जीत करते हुए बीजेपी की बाई साहब यादव को करारी शिकस्त दी है। वहीं, कोलारस उपचुनाव में कांग्रेस ने 8083 वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवार को 82515 वोट, जबकि 74432 वोट मिले।