Advertisement

महंगाई को लेकर राहुल का मोदी पर वार, कहा- ‘महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखले भाषण’

सियासी सरगर्मियों के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बहस और आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।...
महंगाई को लेकर राहुल का मोदी पर वार, कहा- ‘महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखले भाषण’

सियासी सरगर्मियों के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बहस और आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। गुजरात और हिमाचल चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूकने देना चाहते।  

राहुल ने इस बार बढ़ती महंगाई पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है।राहुल ने एक वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि गैस, राशन सब महंगा हो गया है और अब खोखले भाषण देना बंद करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि सरकार जनता को काम दे, नहीं तो सिंहासन छोड़ दे। उन्होंने कविता के अंदाज में लिखा है, महंगी गैस, महंगा राशन बंद करो खोखला भाषण। दाम बांधो, काम दो वर्ना खाली करो सिंहासन।

इससे पहले राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के बेटे को लेकर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट किया, “शाह-जादा की 'अपार सफलता' के बाद भाजपा की नई पेशकश- अजित शौर्य गाथा।”

इस ट्वीट के साथ उन्होंने द वायर की खबर भी शेयर की, जिसमें अजित डोवाल के बेटे को लेकर खुलासे किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad