Advertisement

स्वामी का आरबीआई गवर्नर पर हमला, बोले वापस शिकागो भेजो

अपने आरोपों से देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गुरूवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर हमला बोला। स्वामी ने राजन को देश में बेरोजगारी और उद्योग जगत के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की।
स्वामी का आरबीआई गवर्नर पर हमला, बोले वापस शिकागो भेजो

संसद में पत्रकारों से बात करते हुए गरूवार को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, मेरी राय में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर देश के लिए उपयुक्त नहीं हैं। स्वामी ने कहा, मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। उन्होंने आरोप लगाया, राजन ने मंहगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया जिससे देश को नुकसान पहुंचा। स्वामी ने राजन को देश में बढ़ रही बेरोजगारी और उद्योग जगत के डगमगाने का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, जितना जल्दी उन्हें वापस शिकागो भेजा जाएगा उतना देश के लिए अच्छा होगा।

 

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर हैं जो इस समय अवकाश पर हैं। सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभालने के बाद राजन ने अल्पकालीन ऋणों पर ब्याज 7.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत तक कर दिया और साल 2014 में भी उच्च ब्याज दर कायम रखा। राजन ने मंहगाई का हवाला देते हुए वित्त मंत्रालय और उद्योग जगत की तरफ से पड़ने वाले दबावों के बावजूद उच्च ब्याज दरों को कायम रखा। हालांकि राजन ने ब्याज दरों को घटाने की प्रक्रिया जनवरी 2015 से शुरू की और तब से यह 1.50 प्रतिशत घटकर 6.50 फीसदी पर आ गई है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad