Advertisement

"अब जनता जनार्दन को गाली देने लगी कांग्रेस": सुरजेवाला की 'राक्षस' वाली टिप्पणी को लेकर भाजपा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और उसके...

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें "राक्षस" कहा। अब इसे लेकर भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला रविवार को हरियाणा के कैथल में कांग्रेस की "जान अक्रोश रैली" को संबोधित कर रहे थे। सुरजेवाला ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "नौकरी मत दो, लेकिन कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "बीजेपी और जेजेपी के लोग 'राक्षस' हैं और जो भाजपा के लिए वोट करते हैं, उनका समर्थन करते हैं...वो भी राक्षस हैं। आज मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं।"

राज्यसभा सांसद की भाषा पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, संबित पात्रा ने "X" (ट्विटर) पर कहा, "बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं - “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”।

संबित पात्रा ने 13 अगस्त की वह वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें रणदीप सुरजेवाला यह टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। पात्रा ने कहा, "एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।"

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं 'अफजल गुरु' को 'अफजल गुरु जी' कहने वाले और उनकी पार्टी के सदस्य 'ओसामा' को 'ओसामा जी' कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और 'भारत माता' की हत्या हुई है।"

"अब रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वोट देने वाले मतदाताओं का स्वभाव राक्षसों जैसा होता है। इसलिए अब वह कम से कम 23 करोड़ लोगों को राक्षस बुला रहे हैं, जो भाजपा को वोट देते हैं। लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है। वे पीएम पद, ओबीसी, लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करते हैं और अब उन्होंने नागरिकों का अपमान किया है।''

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं। क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग "राक्षस" हैं? सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या मानते हैं? क्या आप जनता को "राक्षस" मानते हैं? भाजपा जनता को भगवान मानती है। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं...आप अपने आप को भगवान मानते हैं। क्या यह आपकी 'मोहब्बत की दुकान' है?"

 

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है। मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है। हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।''

 

 

भाजपा के एक और प्रवक्ता, गौरव भाटिया ने ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता पर अपना गुस्सा निकाल रही है। रणदीप सुरजेवाला बोले- “भाजपा को वोट देने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”। Khanग्रेस को एक बाद समझ लेनी चाहिए नागरिक किसी भी पार्टी को वोट दे या समर्थन करे यह उसका अधिकार है। देश विरोधी तो आप हैं अपनी अमर्यादित भाषा और सोच के लिए।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad