लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया लोगों की मांग पर दो विधान सभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि दो क्षेत्रों की जनता इस बात के लिए भारी दबाव था कि मुख्यमंत्री उऩके यहां से चुनाव लड़ें। इसी दबाव के कारण सिद्धरमैया को बादामी और चांमुंडेश्वरी से चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा।
खड़गे ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि बाद में पार्टी आलाकमान ने भी सिद्धरमैया को दो स्थानों से चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी। उऩ्होंने कहा कि मोदी ने दो जगहों से चुनाव लड़ा था। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और बडोदरा से चुनाव लड़ा था।
Modi Ji also contested election from two seats. He (Siddaramaiah) is contesting election from the two constituencies (Chamundeshwari and Badami) under directions by Party's High Command: Mallikarjun Kharge, Congress #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/BZhMp2EfZN
— ANI (@ANI) April 22, 2018
खड़गे का बयान भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी पी मुरलीधर राव के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें राव ने कहा था कि सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी में भारी संकट में फंस गए हैं और नई जगह की तलाश कर रहे हैं। राव ने कहा था कि आप बादामी से भी भाग्य आजमा लें पर आपको सुरक्षा के लिए तीसरी सीट भी तलाशनी पड़ेगी।
I wish you spoke the truth. The truth of your deep trouble in Chamundeshwari and your sudden search for a new seat is well chronicled by all news outlets. Try your luck in Badami, but you will realise soon that you should have chosen a third seat in search of safety! https://t.co/sz4LYYr11K
— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) April 21, 2018
कांग्रेस ने रविवार को कर्नाटक के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में डॉ. देवराज पाटिल की जगह मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नाम की घोषणा बादमी सीट से की गई। इसके अलावा मेहुल चोकसी के वकील एचएस चंद्रमौली की जगह केपी चंद्रकला को उम्मीदवार बनाया गया है।
कर्नाटक में 12 मई को 225 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। चुनावों के परिणाम 15 मई को आएंगे।