Advertisement

स्मृति का राहुल पर निशाना, बोलीं- ‘जो व्यक्ति जवाबों का सवाल पूछता था, वो सवाल करना सीख गया’

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सूबे की हालत पर हर...
स्मृति का राहुल पर निशाना, बोलीं- ‘जो व्यक्ति जवाबों का सवाल पूछता था, वो सवाल करना सीख गया’

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सूबे की हालत पर हर रोज सवाल पूछकर घेर रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री की ओर से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जरूर हमला बोला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईरानी ने कहा, “जो व्यक्ति जवाबों का सवाल पूछता था, वो कम से कम  सवाल करना सीख गया है।”

दरअसल ईरानी ने दो घटनाओं को एक में मिलाकर तंज कसने का प्रयास किया है। हालफिलहाल जहां राहुल गांधी पीएम पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। वहीं माह भर पहले एक सभा में उन्होंने, ‘मैं जवाब का सवाल चाहता हूं’ बोल गए थे।

स्मृति इरानी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी राहुल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निकाय चुनाव में जीत नहीं दिला सके, वो गुजरात विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे। ईरानी ने कहा कि निकाय चुनाव का प्रदर्शन मोदीजी और योगीजी के काम की सराहना का प्रतीक है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad