गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सूबे की हालत पर हर रोज सवाल पूछकर घेर रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री की ओर से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जरूर हमला बोला है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईरानी ने कहा, “जो व्यक्ति जवाबों का सवाल पूछता था, वो कम से कम सवाल करना सीख गया है।”
Jo vyakti aajtak jawabon ka sawaal poochta tha, wo kam se kam sawaal to karna seekh gya hai: Union Minister Smriti Irani on Rahul Gandhi tweets (File pic) pic.twitter.com/ie6stOoOBV
— ANI (@ANI) 1 December 2017
दरअसल ईरानी ने दो घटनाओं को एक में मिलाकर तंज कसने का प्रयास किया है। हालफिलहाल जहां राहुल गांधी पीएम पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। वहीं माह भर पहले एक सभा में उन्होंने, ‘मैं जवाब का सवाल चाहता हूं’ बोल गए थे।
स्मृति इरानी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी राहुल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निकाय चुनाव में जीत नहीं दिला सके, वो गुजरात विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे। ईरानी ने कहा कि निकाय चुनाव का प्रदर्शन मोदीजी और योगीजी के काम की सराहना का प्रतीक है।