कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, सोनिया गांधी ने कहा, "आज भारत का विचार असहिष्णुता की वजह से खतरे में पड़ गया है। आज कुछ ताकतें लोगों को बताती हैं कि कि वह क्या नहीं खा सकते, वह क्यों हंस या बोल नहीं सकते और क्या नहीं सोच सकते। स्वयंभू संस्कृति की वजह से ये हिंसा बढ़ रही है और इसे उनका समर्थन है जिन पर कानून लागू करने की ज़िम्मेदारी है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी चेतना पर हर रोज होने वाला हमला है आज भारत एक चौराहे पर खड़ा है जहां तानाशाही और पक्षपात का बोलबाला है हम आज जिस विचार तो समर्थन देंगे कल वही हमारे देश की पहचान बनेगा।"
आरएसएस पर साधा निशाना
आरएसएस का बगैर नाम लिए श्रीमती गांधी ने कहा "जो लोग उस वक्त एक किनारे खड़े रहे जब बड़े संघर्ष और बलिदान के साथ इतिहास बनाया जा रहा था और जिन्हें भारत के संविधान पर जरा भी भरोसा नहीं था वो आज एक ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जो उस भारत से बिल्कुल अलग है जो हमें 15 अगस्त 1947 को मिला।"
यह बात सोनिया गांधी ने शनिवार को अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड के कार्यक्रम में कही।