राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में निकाली गई एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग सच बोलते हैं उन्हें सजा दी जाती है। जब आप सवाल पूछते हैं तो सत्ता के लोग आपके सवाल का जवाब देने की बजाए समाज में जहर फैलाते हैं।
‘रामजी कहते हैं चुनाव सामने आ गया है, बीजेपी याद कर रही है’
रैली के दौरान तेजस्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आजकल बिहार में एक चुटकुला जोर-शोर से चल रहा है। चुटकुला यह है कि भगवान राम और सीता मईया स्वर्ग में हैं। भगवान राम को हिचकी आती है। सीता मईया पूछती हैं कि आपको हिचकी क्यों आ रही है? रामजी कहते हैं कि चुनाव सामने आ गया है, बीजेपी याद कर रही है।
पीएम मोदी अगर 'चौकीदार' हैं तो देश की जनता थानेदार
तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सच बोलने वाले लोगों को सजा दी जा रही है। तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि जब आप कोई सावल पूछते हैं को आपके सवालों का जवाब देने के वजाय सत्ता में बैठे लोग समाज में जहर फैलाते हैं। उन्होंन आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूल गए हैं कि वे अगर 'चौकीदार' है तो देश की जनता थानेदार है। बता दें कि इस रैली में हरियाणा कांग्रेस नेता किरण चौधरी, चिरंजीव राव, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई पहुंची हुई थी।
यहां देखें तेजस्वी का वीडियो-
#WATCH Tejashwi Yadav, RJD at a rally in Gurugram on #RamMandir :
— ANI (@ANI) February 2, 2019
Bhagwan Ram aur Sita maiya swarg mein, Bhagwan Ram ko hichki aati hai. Sita maiya poochti hai kyu hichki aarahi hai, Ram ji kehte hain chunaav saamne aagaya hai, BJP yaad kar rahi hai.#Haryana pic.twitter.com/99lsZ0kHm3
बता दें तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं। वह बिहार के उप-मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और फिलहाल वह बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं।