Advertisement

योग्य डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करके लोगों की सेवा करना लक्ष्य है: नागपुर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करके देश के लोगों की सेवा...
योग्य डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करके लोगों की सेवा करना लक्ष्य है: नागपुर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करके देश के लोगों की सेवा करना है कि लोगों को योग्य डॉक्टर उपलब्ध हों। क्षेत्रीय भाषाओं में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह साहसिक निर्णय लिया है और ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है।

नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने न केवल मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी की है, बल्कि देश में संचालित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की संख्या भी तीन गुनी कर दी है। इसके अतिरिक्त, मेडिकल सीटों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करके समुदाय की सेवा करना है कि लोगों को योग्य डॉक्टर उपलब्ध हों।"

उन्होंने कहा, "हमने छात्रों की मातृभाषा में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का एक साहसिक निर्णय लिया, जो यह सुनिश्चित करता है कि वंचित पृष्ठभूमि के बच्चे भी चिकित्सा में अपना करियर बना सकें। यह आज़ादी के बाद पहली बार हुआ है। देश अपने आधुनिक चिकित्सा ज्ञान को पारंपरिक ज्ञान के साथ आगे बढ़ा रहा है। हमारा योग और आयुर्वेद दुनिया में अपनी नई पहचान बना रहा है।"

आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन योजनाओं के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त इलाज और सस्ती दवाइयां मिल रही हैं।

उन्होंने कहा, "आयुष्मान भारत के कारण करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज की सेवा मिल रही है। हजारों जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध करा रहे हैं। 1000 से अधिक डायलिसिस केंद्र हैं जो मुफ्त डायलिसिस उपचार प्रदान करते हैं। इन सब से लोगों के हजारों-करोड़ों रुपये की बचत हुई है। पिछले 10 वर्षों में, गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं जहां लोगों को डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार और परामर्श मिलता है। अब उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए 1000 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता है।"

माधव नेत्रालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संस्थान दशकों से लाखों लोगों की सेवा में लगा हुआ है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की नीति है।

पीएम मोदी ने कहा, "आज हम नागपुर में संघ सेवा की इस पवित्र भूमि पर एक पवित्र संकल्प का विस्तार होते देख रहे हैं। अभी हमने माधव नेत्रालय का समग्र गीत सुना है। यह अध्यात्म, ज्ञान, गौरव और गुरु की अद्भुत पाठशाला है। माधव नेत्रालय एक ऐसी संस्था है जो गुरुजी (एमएस गोलवलकर) के दर्शन पर चलते हुए दशकों से लाखों लोगों की सेवा में लगी हुई है। सरकार की नीति है कि गरीबों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं... अब इस नए परिसर के बाद इन सेवाकर्मियों को सेवा की गति मिलेगी।"

प्रधानमंत्री ने लोगों को गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

पीएम मोदी ने कहा, ''राष्ट्र यज्ञ के इस पवित्र अनुष्ठान के लिए आज मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ये दिन बहुत विशेष है। आज से नवरात्रि का पावन पर्व प्रारंभ हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह उत्सव भी मनाए जा रहे हैं। आज भगवान झूलेलाल जी और गुरु अंगद देव जी की जयंती भी है। ये हमारे प्रेरणास्रोत, परम पूज्य डॉक्टर साहब की जयंती का भी अवसर है।''

इस वर्ष RSS की गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। आज इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।

दीक्षाभूमि की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इसी वर्ष हमारे संविधान की 75वीं वर्षगांठ भी मनाई गई। अगले महीने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की भी जयंती है। आज मैंने दीक्षाभूमि में बाबा साहेब को नमन किया और उनका आशीर्वाद भी लिया। मैं इन महान विभूतियों को नमन करता हूं और देशवासियों को नवरात्रि और सभी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।" 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad