कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा, 'मोदीजी ने दुनिया के सबसे जटिल जीएसटी सिस्टम को भारत पर थोप दिया। हम जीएसटी को सरल बनायेंगे और इसे पूरी तरह से बदल देंगे।'
दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मंगलवार को कई जन सभाओं को संबोधित किया और कनक गुरुपीठ में जाकर आर्शीवाद लिया। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को दावणगेरे में व्यापारियों से भी मुलाकात की।
The Modi Govt has unleashed the most complex tax system (GST) in world upon Indians: Congress President @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #RG4NavaKarnataka pic.twitter.com/CnJJPzyyhk
— Congress (@INCIndia) April 4, 2018
व्यापारियों की सभा में नोटबंदी और जीएसटी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि मैं नोटबंदी और जीएसटी को आक्रमण मानता हूं। आप इसे हल्के में न लें, जब मैं ये कहता हूं कि अभी आपको पता नहीं कि हमारी बैंकिंग प्रणाली को कितनी बुरी तरह से नुकसान हुआ है और इसका असर अभी आपके सामने आयेगा।
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी कर दिया, रघुराम राजन को निकाल दिया तो क्या हुआ? नीरव मोदी हुआ! अगर आप संस्थानों की इज्जत नहीं करेंगे तो इस तरह के मामले सामने आयेंगे।' राहुल गांधी ने कहा, 'डिजीटल अर्थव्यवस्था आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है और आपकी मदद भी कर सकती है, ये नीतियों पर निर्भर करता है। मोदी जी के मेक इन इंडिया में स्किल की बात नहीं होती।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'आज हिंदुस्तान गुस्से में है, जिसका कारण बेरोजगारी है। हिंदुस्तान की सरकार 24 घंटे में केवल 450 लोगों को रोजगार दे रही है। आज युवाओं की ताकत बर्बाद हो रही है। अगर इस ताकत का सही इस्तेमाल करेंगे तो आप पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।'
बता दें कि कर्नाटक की राजनीति में मठों की अपनी अलग अहमियत है और कनक गुरुपीठ पिछड़े समुदाय का बेहद खास मठ माना जाता है, जो वोटों की राजनीति में बेहद अहम है। कर्नाटक में 12 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है और वोटों की गिनती 15 मई को होगी।