राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ताजा हालात पर अरुणाचल के राज्यपाल जेपी राजखोवा की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था क्योंकि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पुल के नेतृत्व में 31 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इनमें कांग्रेस के 18 बागी विधायक, भाजपा के 11 विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल थे। सोमवार की इस मुलाकात में पुल ने नई टीम के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा किया था।
सूत्रों के मुताबिक राजखोवा की रिपोर्ट मिलते ही गृह मंत्रालय ने कैबिनेट की बैठक में वहां से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर दी। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति मुखर्जी से अपील की थी कि वह राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए सरकार की सलाह न मानें क्योंकि राज्यपाल ने असंवैधानिक और परंपरा से हटकर कार्यवाही की है।