Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की कैबिनेट सिफारिश

अरुणाचल प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात से पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वहां राष्ट्रपति शासन खत्म करने की सिफारिश कर डाली है। कांग्रेस का मानना है कि बतौर मुख्यमंत्री कलीखो पुल के शपथग्रहण के लिए उठाया जाने वाला कोई भी कदम असंवैधानिक होगा और इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने वाला है।
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की कैबिनेट सिफारिश

राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ताजा हालात पर अरुणाचल के राज्यपाल जेपी राजखोवा की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था क्योंकि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पुल के नेतृत्व में 31 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इनमें कांग्रेस के 18 बागी विधायक, भाजपा के 11 विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल थे। सोमवार की इस मुलाकात में पुल ने नई टीम के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा किया था।

सूत्रों के मुताबिक राजखोवा की रिपोर्ट मिलते ही गृह मंत्रालय ने कैबिनेट की बैठक में वहां से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर दी। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति मुखर्जी से अपील की थी ‌कि वह राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए सरकार की सलाह न मानें क्योंकि राज्यपाल ने असंवैधानिक और परंपरा से हटकर कार्यवाही की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad