Advertisement

पहले भाजपा की सरकार बनवाई अब राममंदिर का निर्माण होगा- स्वामी

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पहले भाजपा की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की अब राममंदिर के निमार्ण के लिए काम करेंगे। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में स्वामी ने कहा कि मैं तो मंत्री नहीं बना, सांसद नहीं बना पर मैंने सबसे ज्यादा योगदान किया कि ये सरकार आए इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और संघ के साथ मिलकर काम किया।
पहले भाजपा की सरकार बनवाई अब राममंदिर का निर्माण होगा- स्वामी

स्वामी रामंदिर, भारत-पाक संबंध और सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में खुलकर बोले। स्वामी ने कहा कि मैं बहुत आशावान हूं राममंदिर का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड गर्वेनेंस के लिए काम कर रहे हैं और वह राममंदिर के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं। स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस साल के अगस्त तक फैसला सुनाएगा और साल के अंत तक राममंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। स्वामी ने यह भी कहा कि उनके पास सूची है कि 40 हजार मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनायी गयी थी। लेकिन वह केवल अयोध्या, काशी और मथुरा की मांग की है कि यहां मंदिर का निर्माण होना चाहिए।


एक अन्य सवाल पर कि क्या वह मुसलमानों को ठीक करना चाहते हैं, स्वामी ने कहा कि नहीं मुसलमान सब ठीक हैं बस उन्हें एक बात मान लेना चाहिए कि उनके पूर्वज हिंदू थे। ताजमहल के मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि अगले साल इस मुद्दे को भी वह उठाएंगे। स्वामी ने पाकिस्तान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि अगर पठानकोट जैसा हमला एक बार और हुआ तो हम पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देंगे। नेशनल हेराल्ड मामले पर स्वामी ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी दोनों ने अपराध किया है और मेरा कर्तव्य है कि उनको परेशान नहीं आराम दूं जेल में बिठाकर।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad