Advertisement

2 साल से हो रहे हमले, कुंभकर्ण की नींद के बाद मोदी को वोटों ने जगाया : मायावती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपराधी तत्‍वोंं के गोरक्षकों की निंदा करने संबंधी बयान के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम की आलोचना की है। मायावती ने सोमवार को गोरक्षकों पर दिए बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे। मायावती नेे कहा कि अब अचानक दलितों और मुस्लिमों के वोटों की चिंता आई तो मोदी इस तरह का बयान दे रहे थे।
2 साल से हो रहे हमले, कुंभकर्ण की नींद के बाद मोदी को वोटों ने जगाया : मायावती

बसपा की अध्‍यक्ष मायावती ने गोरक्षकों पर दिए पीएम के बयान को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जगे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। उन्‍हें डर है कि मुस्लिमों और दलितों के वोट नहीं मिलनेे से भाजपा राज्‍य में सरकार नहीं बना पाएगी।

लिहाजा वह इस तरह का बयान देकर अपने को मुस्लिमों और दलितों का मसीहा बताना चाहते हैं। मायावती ने कहा कि ऐसा करके वह सफल नहीं होंगे। 

मायावती ने अपने बागी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा, 'मैं आया राम, गया राम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती'। मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर 22 जून को बसपा से इस्तीफा दे दिया था। वे सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad