Advertisement

कांग्रेस समर्थक बीटीपी ने कहा, '200 वाली राजस्थान विधानसभा में दो विधायक वाले हम बनें किंगमेकर'

बीते दिनों भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा में अपनी उपस्थिति कम होने के...
कांग्रेस समर्थक बीटीपी ने कहा, '200 वाली राजस्थान विधानसभा में दो विधायक वाले हम बनें किंगमेकर'

बीते दिनों भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा में अपनी उपस्थिति कम होने के बावजूद भी वो इस वक्त किंगमेकर की भूमिका में है। रविवार को पार्टी अध्यक्ष महेश भाई सी वसावा ने कहा, "200 सदन वाले विधानसभा में हमारे दो विधायक हैं, फिर भी हम किंगमेकर की भूमिका में हैं।" इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीटीपी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने स्पष्ट किया था कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं।

गौरतलब है कि दोनों विधायकों ने पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस का समर्थन किया था। लेकिन जब हाल ही में कांग्रेस की अगुवाई वाली गहलोत सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बगावत के सुर अख्तियार कर लिए थे जिसके बाद राज्य में सियासी घमासान तेज हो गया था। पार्टी ने बीते सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें पायलट समर्थक करीब 19 विधायक शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद बीटीपी ने कहा था वो न तो कांग्रेस का समर्थन करेंगे और न बीजेपी को। वहीं, पायलट समेत दो अन्य बागी विधायक को पद से हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने फोन टैपिंग के आरोपों पर राजस्थान सरकार से मांगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट: दर्ज एफआईआर में कांग्रेस ने कहा, 'दिल्ली में बैठे लोगों को मिली पहली किस्त'

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad