सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी सरकार समाज के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती है क्योंकि वह समानता की भावना से काम नहीं करती। इससे पहले कांग्रेस ने यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए योगी सरकार का नाकारापन करार दिया है।
कांग्रेस के शकील अहमद ने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत यह है कि आज कोई भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगीजी ने यूपी के चुनाव प्रचार के दौरान कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था लेकिन आज हालात एकदम खराब हैं। सौ दिनों की भाजपा सरकार में लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने सौ दिनों में सरकार ने कुछ काम नहीं किया जिसे उपलब्धि बताया जा सके खासतौर पर अपराध के मामले में। जमीनी स्तर पर भी कोई कदम नहीं उठाए गए। जहां तक अपराधों पर अंकुश लगाने का सवाल है तो इसमें सरकार का नाकारापन उजागर हुआ है। इस सरकार में अल्पसंख्यक, कारोबारी व गरीब तबके के लोग काफी परेशान हैं। सरकार ने चुनाव से पहले किए गए दस फीसदी भी वादे पूरे नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में किए गए वादे मसलन किसानों की कर्ज माफी, कानून व्यवस्था में सुधार, भ्रष्टाचार से मुक्ति व बिजली आपूर्ति जैसे कई वादे किए थे जिसमें सरकार नाकारा साबित हुई है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    