Advertisement

NCP नेता नवाब मलिक का दावा, "क्रूज पर रेड वाली रात NCB दफ्तर जाते दिखे गोसावी और भानुशाली", शेयर किया वीडियो

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने क्रूज शिप ड्रग्स मामले में आर्यन खान सहित कई लोगों की...
NCP नेता नवाब मलिक का दावा,

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने क्रूज शिप ड्रग्स मामले में आर्यन खान सहित कई लोगों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि केवी गोसावी और मनीष भानुशाली उसी रात एनसीबी के दफ्तर में घुस रहे हैं, जिस रात रेव पार्टी में गिरफ्तारी हुई थी। 

नवाब मलिक ने एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है, "यह वीडियो किरण पी गोसावी और मनीष भानुशाली का उसी रात एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने का है, जिस रात क्रूज जहाज पर छापा मारा गया था।"


इससे पहले बुधवार को मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर एनसीबी की मौजूदा कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि हिरासत में आखिर कैसे आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई? यह जांच का विषय है कि सेल्फी लेने वाला शख्स कौन है? उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि वो पंच गवाह है, लेकिन सवाल ये है कि क्या कोई गवाह आरोपी के साथ तस्वीर ले सकता है।

दरअसल जिस दिन आर्यन खान गिरफ्तार हुआ था, उस दिन उसके साथ एक व्यक्ति की सेल्फी वाली तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने कहा था कि सेल्फी लेने वाला शख्स उनके विभाग का आदमी नहीं है। बाद में इस शख्स का संबंध भाजपा से पाया गया, जिसे लेकर एनसीबी की कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad