Advertisement

भूमि घोटाले के मामले में न तो नोटिस मिला, न कभी पूछताछ की गई: नेकां सांसद रूहुल्ला मेहदी

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद आगा रूहुल्ला मेहदी ने दो दशक पुराने भूमि घोटाले के मामले में...
भूमि घोटाले के मामले में न तो नोटिस मिला, न कभी पूछताछ की गई: नेकां सांसद रूहुल्ला मेहदी

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद आगा रूहुल्ला मेहदी ने दो दशक पुराने भूमि घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा उनके खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न तो कोई नोटिस मिला और न ही कथित अनियमितताओं के बारे में उनसे कभी पूछताछ की गई।

शिया समुदाय के प्रमुख नेता मेहदी शनिवार को एसीबी द्वारा मामले में दाखिल आरोपपत्र में नामजद 22 लोगों में शामिल हैं।

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, “यह मेरे लिए उतनी ही आश्चर्य की बात है जितनी कि लोगों के लिए। आरोपपत्र दाखिल किये जाने के दिन, मुझे इस भूमि घोटाले के बारे में पता चला।”

रूहुल्ला ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में एसीबी की ओर से नोटिस या पूछताछ के रूप में कोई संवाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “अगर अपराध 20 वर्ष पहले हुआ था तो प्रशासन, एसीबी और पुलिस कहां थी? पूछताछ होनी चाहिए थी। मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला।”

एसीबी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया था कि कश्मीर में रुख्स और फार्म विभाग के आधिकारिक पदों के दुरुपयोग के आरोपों की एसीबी द्वारा की गई संयुक्त औचक जांच के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad