Advertisement

नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन समेत 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है।  राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में बीेजेपी...
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन समेत 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है।  राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में बीेजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन समेत 17 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्‍यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद अब नीतीश मंत्रिमंडल का आज यानी मंगलवार को विस्तार हुआ है। मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों ने शपथ ली है। इसमें भाजपा से 9, जबकि जदयू से 8 मंत्री शपथ लिए हैं।

इससे पहले नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री थे। इनमें जदयू से 4, भाजपा से 7, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री थे।

आइए जानते हैं कौन कौन हैं नीतीश सरकार मंत्रिमंडल के नए चेहरे-

भाजपा
नितिन नवीन, शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम

जदयू
श्रवण कुमार, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी  

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। कुल संख्या का 15 प्रतिशत हिस्सेदारी मंत्रिमंडल में हो सकती है। इसके अनुसार बिहार में सीएम समेत कुल 36 मंत्री हो सकते हैं। मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं तो इस हिसाब से मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश है, मगर फिलहाल इनमें से 4-5 सीट फिलहाल भविष्य के विस्तार के लिए खाली रखी गई हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad