कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर एक ट्वीट कर कहा है कि एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।
ओवैसी ने एक वीडियो साझा किया है जो उनकी तेलांगना की रैली का है। इस वीडियो में ओवैसी कहते हैं, '....और हम अपनी बेटियों को इंशाल्लाह, कि अगर वो ये फैसला करती हैं कि वो अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी, अब्बा -अम्मी बोलेंगे कि बेटा पहन, तुझे कौन रोकेगा हम देखेंगे इंशा अल्लाह। हिजाब नकाब पहनेंगे, कॉलेज को जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे बिजनमैन भी बनेंगे। और एक दिन याद रखना तुम हिंदुस्तान की जनता, शायद मैं जिंदा नहीं रहूंगा, लेकिन आप देखना कि इस देश की बच्ची एक दिन हिजाब पहनकर इस देश की प्रधानमंत्री बनेंगी।'
गौरतलब है कि कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को रोके जाने से यह बड़ा मुद्दा बन गया है। वहीं इसके जवाब में भगवा गमछा पहने जाने की घटना की वजह से इस मामला ने और तूल पकड़ लिया है। इस बीच कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में गुरुवार को राज्य सरकार से आग्रह किया था कि वह सभी शिक्षण संस्थानों को खोले और विद्यार्थियों के कक्षाओं में धार्मिक कपड़े पहनकर या झंडे लेकर आने से रोक दिया था।
वहीं इससे पहले ओवैसी ने हिजाब मामले पर बयान देते हुए कहा था कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़ें या हिजाब ओढ़ें। पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की अनुमति देती है। यह हमारी पहचान है और मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाब दिया। मैं इन बच्चियों से कहता हूं डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती हैं।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
			 
                     
                    