उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में एक सभा के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुसलमानों के एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। अब उनके इस बयान पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ओवैसी एनकाउंटर में भी आरक्षण चाहते हैं।
दरअसल उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में आयोजित एक सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि जब से उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है यहां 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हो चुके हैं। इन एनकाउंटर में मारे गए लोगों में करीब 37 फीसदी मुसलमान हैं। साथ ही ओवैसी ने कहा कि आखिर मुसलमानों पर जुल्म क्यों हो रहा है।
ओवैसी के इसी बयान पर चर्चा के दौरान एक टीवी चैनल पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ये एनकाउंटर में भी आरक्षण चाह रहे हैं। ओवैसी साहब खुद वकील रहे हैं वो यह जानते हैं कि हर एनकाउंटर की न्यायिक जांच होती है। अगर कोई एनकाउंटर फर्जी पाया जाता है तो पुलिसवाले की नौकरी तक जा सकती है। आज तक बिहार और उत्तरप्रदेश में जो भी एनकाउंटर हुए उसमें कोई भी फर्जी साबित नहीं हुआ है तो क्या उसपर सवाल खड़े करना न्यायालय की अवहेलना नहीं है।