Advertisement

राज्‍यसभा में आज पास हो सकता है किशोर न्‍याय विधेयक

निर्भया कांड के नाबालिग दोषी की रिहाई के बाद सरकार पर किशोर न्‍याय संशोधन विधेयक को संसद में पारित कराने का दबाव बढ़ गया है। इस विधेयक में जघन्‍य अपराधों में शामिल 16 साल से ऊपर के किशोरों को व्‍यस्‍कों जैसी सजा देने का प्रावधान है। इस विधेयक पर आज राज्‍यसभा में चर्चा और इसके पास होने की उम्‍मीद की जा रही है।
राज्‍यसभा में आज पास हो सकता है किशोर न्‍याय विधेयक

किशोर न्याय संशोधन विधेयक को आज राज्यसभा के कामकाज की सूची में विधेयक को शामिल किया गया है। विधेयक को पारित कराने के लिए निर्भया के माता-पिता ने कल राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात की थी। आजाद के घर पर उनसे मुलाकात के बाद निर्भया के पिता बद्री सिंह पांडे ने बताया कि उन्‍हें राज्‍यसभा में विधेयक के पास होने का भरोसा दिया गया है। विधेयक पर राज्‍यसभा में चर्चा के दौरान निर्भया के माता-पिता भी विजिटर्स गैलरी में मौजूद रहेंगे। 

उधर, सरकार ने कांग्रेस पर विधेयक का रास्ता रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी 15 बार कार्यसूची में शामिल किए जाने के बावजूद यह पारित नहीं हो सका। संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा, यह सरकार किशोर न्‍याय कानून में संशोधन के लिए गंभीर है। इसलिए हम यह विधेयक लेकर आए और पिछले सत्र तथा इस सत्र में भी बार-बार कार्यसूची में शामिल किया। नायडू ने कहा, जैसा कि कांग्रेस ने हामी भरी है, मैं आशा करता हूं कि विधेयक पर चर्चा होगी। इस विधेयक का पारित होना निर्भया के लिए श्रद्धांजलि होगी। मुझे आशा है कि विधेयक कल पारित हो जाएगा। गौरतलब है कि किशोर न्याय अधिनियम लोकसभा में मई 2015 में ही पास कर दिया गया था, लेकिन राज्यसभा में अभी तक अटका हुआ है। इसका ठिकरा राजनैतिक दल एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं। 

निर्भया के माता-पिता ने की नकवी से मुलाकात

सरकार ने निर्भया के माता-पिता को यह आश्वासन दिया है कि आज किशोर न्याय विधेयक को पारित कर दिया जाएगा। पीड़‍िता के माता-पिता ने संसदीय मामलों के राज्य मंत्राी मुख्तार अब्बास नकवी से आज उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नकवी ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने हर दल से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आज यह विधेयक पारित हो जाएगा।

 

 

- एजेंसी इनपुट 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad