Advertisement

संसद में उठा आइएएस की मौत का मामला

कर्नाटक के आइएएस अधिकारी डीके रवि की मौत की सीबीआइ से जांच कराने की मांग आज संसद के दोनों सदनों में उठने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऐसा कहे जाने पर केंद्र तुरंत इसका आदेश देगा।
संसद में उठा आइएएस की मौत का मामला

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के प्रहलाद जोशी द्वारा यह मामला उठाए जाने पर सिंह ने कहा कि इस बारे में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है और उसने सीबीआइ जांच की मांग की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मांग के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री से बात की और उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जानकारी ले रहे हैं और दो दिन बाद उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराएंगे। सिंह ने कहा, अगर राज्य सरकार ने सीबीआइ जांच के लिए कहा तो केन्द्र तुरंत इस दिशा में कदम उठाएगा।

जोशी ने इस मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि यह संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला लगता है, इसलिए सचाई सामने लाने के लिए सीआइडी की बजाय सीबीआइ से जांच कराई जानी चाहिए।

इस मुद्दे पर कर्नाटक से भाजपा सांसदों ने सदन के बाहर संसद भवन परिसर में भी विरोध जताया और सीबीआइ जांच नहीं कराने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना की।

राज्यसभा में शून्यकाल शुरू होते ही भाजपा के बसवा राज पाटिल ने यह मुद्दा उठाते हुए रवि की मौत से जुडे़ मामले की पूरी जांच कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मृत आइएएस अधिकारी के माता-पिता भी सीबीआइ जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं ताकि इस पूरे मामले का सच सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पूरा विपक्ष इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि 36 वर्षीय आइएएस अधिकारी रवि का शव गत सोमवार को उनके बेंगलूर स्थित फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया। कर्नाटक की कांगे्रस सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच से इंकार करते हुए कहा कि मामले में सीआईडी की केन्द्रीय जांच विभाग की जांच पर्याप्त होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad