गौरतलब है कि संसद सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हमें संदेह है कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती। येचुरी ने कहा कि सरकार संसद को बाधित करने का एजेंडा तैयार कर रही है।
वेंकैया नायडू ने डी राजा के बारे में तमिलनाडु के नेताओं द्वारा की गई तथाकथित बयान के बारे में कहा कि भाजपा ऐसे बयानों को सही नहीं ठहराती। उन्होने उम्मीद जताई कि संसद सत्र को विपक्ष शांतिपूर्वक चलने देगा।