Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ने मंत्री को लगाई फटकार

लोकसभा में एक केंद्रीय मंत्री को उस समय फटकार लगी जब वह बिना अनुमति के ही एक सदस्य को सलाह देने लगे। ऐसे में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया और लोकसभा अध्यक्ष को मंत्री को फटकार लगानी पड़ी।
लोकसभा अध्यक्ष ने मंत्री को लगाई फटकार

 तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य साैगत राॅय सदन में चर्चा के दौरान कुछ बोल रहे थे उसी समय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने रॉय की ओर इशारा करके कुछ कहा। जिस पर विपक्षी दलों ने कड़ा एतराज जताया। उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रूडी को डांट लगायी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि रूडी, आपको बोलने की अनुमति नहीं दी गई है आप बैठ जाएं। 

लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा है। उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने रूडी द्वारा की गयी टिप्पणी को कार्यवाही से निकालने का भी आदेश दिया। उन्होंने रूडी से कहा कि जब वह स्वयं किसी मामले को देख रही हैं तो उनके ( रूडी)  बोलने की जरूरत नहीं है। सौगत राय ने मंत्री द्वारा कार्य मंत्रणा समिति की कल की बैठक के बारे में एक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद व्यवस्था का सवाल उठाया था।

तृणमूल सदस्य ने इस बात पर विरोध जताया कि सरकार विदेशों में जमा अघोषित संपत्ति के बारे में कैसे आज विधेयक ले आयी जबकि कल की बीएसी की बैठक में इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ था। राय ने अध्यक्ष से अपनी शिकायत में कहा कि सरकार बार-बार एेसी चीजें कर रही है और यदि बीएसी से सलाह मशविरा नहीं किया जाना है तो उसे भंग ही कर दिया जाना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने पूर्व में हुई बीएसी बैठक में इस विधेयक को लाने की अपनी योजना के बारे में बताया था। इस पर रूडी ने सदस्य के खिलाफ कुछ टिप्पणी की। कांग्रेस तथा वाम सदस्यों ने तुरंत रूडी की टिप्पणी पर विरोध जताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad