आंध्र प्रदेश को और अधिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर हुए इस राज्य के सांसदों का हंगामा आज भी लोकसभा में जारी रहा। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामे के बीच ही सदन पटल पर जरूरी दस्तावेज रखवाए। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही पांच मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले, शून्य काल के दौरान सत्तारूढ़ राजग के सहयोगी दल तेलगु देशम पार्टी और वाइएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की। इसके पहले प्रश्न काल शुरू होते ही हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
तेदेपा और वाइएसआर कांग्रेस के करीब 15 सांसद तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के चले नजदीक आए। इनके अलावा कांग्रेस के सदस्यों ने राफेल लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर नारेबाजी की। इन लोगों ने भी अपने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी। हंगामे के बीच तेदेपा सदस्य एन. शिवप्रसाद काले और भूरे बालों वाला विग लगाए देखे गए।
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद तेदेपा के कुछ सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बात करते देखे गए। गौरतलब है कि तेदेपा ने गुरुवार को ही घोषणा कर दी थी कि यदि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वे शुक्रवार को भी विरोध जारी रखेंगे।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    