हंगामे के कारण दोनों सदनों को कई बार स्थगित करना पड़ा। लोकसभा अध्यक्ष ने चेतावनी की धमकी उसके बाद कांग्रेस के सदस्यों का रुख थोड़ा नरम हुआ। कांग्रेस के एक सांसद के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी सदस्यों को आक्रामक रुख अपनाए जाने का निर्देश दिया था उसके बाद से सभी सांसदों ने आज लोकसभा में हंगामा करने का मन बनाया था लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद कांग्रेसी सांसदों ने अपना रुख बदल लिया।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा था कि कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बगरोदिया को राजनयिक पासपोर्ट दिलवाने के लिए कांग्रेस के एक नेता ने दबाव डाला था। सुषमा ने कहा कि कांग्रेस नेता का नाम सदन में उजागर होगा।
सुषमा के ट्वीट के बाद से ही कांग्रेसी नेताओं ने रणनीति बदलते हुए केवल मौन रहकर विरोध करने का मन बनाया। लोकसभा में कांग्रेस के स्थगन को खारिज किए जाने के बाद हंगामा शुरु हो गया और सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। उधर कांग्रेस के अलावा बसपा अध्यक्ष ने व्यापमं घोटाले से घिरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का इस्तीफा मांगा।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    