प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दिल्ली विधानसभा चुनावों की चर्चा जोरों पर है और महाकुंभ मेले में हाल ही में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत और लगभग 60 के घायल होने की खबरें सामने आई हैं।
पीएम मोदी का प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुबह 10:05 बजे आगमन होगा। इसके बाद, वे 10:10 बजे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से 10:45 बजे अरेल घाट जाएंगे। अरेल घाट से वे 10:50 बजे नाव द्वारा महाकुंभ पहुंचेंगे, जहां वे सुबह 11:00 से 11:30 बजे के बीच संगम घाट पर पवित्र स्नान करेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वे नाव से वापस अरेल घाट लौटेंगे और डीपीएस हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रयागराज एयरपोर्ट से वे भारतीय वायुसेना के विमान से दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान, प्रधानमंत्री संतों से मुलाकात करेंगे और महाकुंभ 2025 के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करेंगे, जहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं।
5 फरवरी का धार्मिक महत्व
जब दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, इसी दिन हिंदू धर्म में 'माघ अष्टमी' और 'भीष्म अष्टमी' जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर भी मनाए जा रहे हैं। माघ अष्टमी हिंदू पंचांग के माघ महीने के आठवें दिन पड़ती है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं, दान-पुण्य करते हैं और साधना में लीन होते हैं। यह दिन 'गुप्त नवरात्रि' से भी जुड़ा हुआ है, जो गुप्त साधनाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
भीष्म अष्टमी महाभारत के महान योद्धा भीष्म पितामह को समर्पित दिन है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, उन्होंने अपने जीवन का त्याग तब किया जब सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर चुका था और शुक्ल पक्ष चल रहा था।