Advertisement

विपक्ष के नेता की तरह व्यवहार करते हैं प्रधानमंत्री मोदी: एम के स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विपक्ष की भाषा...
विपक्ष के नेता की तरह व्यवहार करते हैं प्रधानमंत्री मोदी: एम के स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विपक्ष की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी कांग्रेस पार्टी को ऐसे निशाना बना रहे हैं कि मानो कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी है और वह खुद विपक्ष के नेता हैं।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव के बाद ही निवेश आकर्षित करने के लिए आगे के दौरे तय किए जा सकते हैं।’’ संसद में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बारे में पूछे जाने पर स्टालिन ने कहा कि उन्होंने इसे ‘देखा, पढ़ा, आनंद लिया और इस पर हंसे’।

स्टालिन ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से ही मोदी लगातार ऐसे बोल रहे हैं कि मानो ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्ष में है और कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में स्टालिन ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर प्रधानमंत्री यह टिप्पणी करें कि राजग लोकसभा की सभी 543 सीटें जीतेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad