अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को आम आदमी पार्टी ने म्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 15 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। आप अब तक 73 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
पंजाब में विधानसभा की 117 सीट हैं। पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की। इससे पहले आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने 10 मौजूदा विधायकों को टिकट दे चुकी है। हालांकि बीच में पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।
रूपनगर से दिनेश चड्ढा, श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय, खन्ना से तरुण प्रीत सिंह, रायकोट से हाकम सिंह ठेकेदार, भुलत्थ से रंजीत सिंह राणा, नकोदर से इंद्रजीत कौर मान, मुकेरिया से गुरध्यान सिंह मुल्तानी, दसूहा से कर्मवीर सिंह घुम्मन, टांडा उड़मुड़ से जसवीर सिंह राजा गिल, धर्मकोट से दविंदर सिंह लाडी, फिरोजपुर रूरल से आंसू बांगड़, बल्लुआना से अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर मानसा से डाक्टर विजय सिंगला और डेराबस्सी से कुलजीत सिंह और संगरूर से नरिंदर कौर भराज को टिकट दी गई है।
आम आदमी पार्टी का संयुक्त समाज मोर्चा बनाने वाले किसान नेताओं के साथ गठजोड़ के चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि किसान भी 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।