घोटाले में अपना नाम आने के बाद पहली बार मीडिया से खुद मुखातिब हुए तेजस्वी ने कहा कि ये महागठबंधन को तोड़ने की बीजेपी की साजिश है। वह भयभीत है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 28 साल के नौजवान से डरते हैं। उन्होंने कहा कि जिन आरोपों की बात विपक्ष कह रहा है तब उनकी उम्र 13-14 साल की थी। ऐसे में क्या 13-14 साल की उम्र में घोटाला करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर नहीं झुकेगी और जरूरत पड़ने पर जनता के बीच जाएंगे। आरजेडी प्रमुख के बेटे तेजस्वी ने कहा, “मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। भ्रष्टाचार पर हमारा शुरू से जीरो टॉलेरेंस रहा है।”
बता दें कि बुधवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।