दिल्ली के मुख्य सचिव से बदसलूकी के मामले में अधिकारियों और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने उनके आवास पर मुलाकात की।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मौजूदा हालात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने दिल्ली सरकार को सलाह दी कि सरकार को अफसरों और कर्मचारियों के साथ भरोसा कायम करना चाहिए ताकि दिल्ली के विकास पर असर न पड़े। लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं है। इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि एलजी ने अफसरों से बात करने को कहा है और वह भी खुद भी बात करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा। हमने एलजी को बताया कि किस तरह से पिछले दो तीन दिन में अफसर मीटिंग में नहीं आये, फोन नहीं उठाया और मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी। हमने एलजी को मीटिंग नहीं अटेंड करने वाले अफसरों की लिस्ट भी सौंपी है।
#WATCH Live: Delhi Deputy CM Manish Sisodia addresses the media. https://t.co/Ps7vn48ZPj
— ANI (@ANI) February 23, 2018
शुक्रवार सुबह मुख्य सचिव के मामले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के घर जांच करने पहुंची तथा 21 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जब्त की। जांच पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इसी तरह से जज लोया के मामले में अमित शाह से भी पूछताछ की जाती?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस की जांच के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। आप प्रवक्ता संजय सिंह और आशुतोष ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से जांच की जा रही है, उससे लगता है जैसे पुलिस किसी हत्या की तहकीकात कर रही हो। संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है जो कुछ भी कर सकती है। इनका मकसद अराजकता फैलाना है, जिन आप विधायकों की पिटाई की गई, उस पर अब तक कुछ नहीं किया गया है। इसके विरोध में कल आप देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
सभी लोगों के मन में जिज्ञासा थी कि क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के ऊपर कार्यवाही हो सकती है?
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2018
मैंने कहा था कि ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लोगों की सरकार है, जो किसी भी हद तक गिर सकती है - @SanjayAzadSln pic.twitter.com/RbD1k758aQ
आप प्रवक्ता आशुतोष ने सीएम के घर में जांच के दौरान का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि इसमें पुलिस अधिकारी ने पेंट पर सवाल पूछे। जांच के लिए गई पुलिस ने सीसीटीवी के बारे में क्यों नहीं पूछा? दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री का अपमान करने के लिए ये कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस की एंट्री गैर-कानूनी है, केंद्र के इशारे पर सब हो रहा है। जो आज अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहा है, वो कल आपके साथ हो सकता है। क्या पुलिस निष्पक्षता से काम कर रही है?
उधर, आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ और डीओपीटी मंत्री जितेंद्र सिंह और गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर से मुलाकात कर उन्हें बीते दिनों मुख्य सचिव से हुई मारपीट के बारे में बताया। आईएएस एसोसिएशन ने साफ किया है कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी अधिकारी अपने विभाग में काम कर रहे हैं। साथ ही मुख्य सचिव मामले को लेकर वे दिल्ली सरकार के मंत्रियों द्वारा बुलाए गई किसी भी बैठक में शामिल न होकर विरोध भी जता रहे हैं, क्योंकि वो खतरा महसूस कर रहे हैं।