महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। शिवसेना के अंदर उठी भूचाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के सभी बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं। वहीं, शिंदे का दावा है कि उनके समर्थन में 46 विधायक हैं।
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि "अभी हमारे पास 46 विधायक हैं, जिनमें 6-7 निर्दलीय विधायक हैं। बाकी शिवसेना के विधायक हैं। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी। अभी तक हमें न तो भाजपा से कोई प्रस्ताव मिला है और न ही हम उनसे कोई बातचीत कर रहे हैं।"
जहां तक मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सवाल है, मैं कहूंगा कि हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और शिव सैनिक बने रहेंगे। शिंदे ने कहा, अभी तक शिवसेना या सीएम उद्धव के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। हमने भविष्य की कार्रवाई पर फैसला नहीं किया है।
Right now we have 46 MLAs with us, including 6-7 Independent MLAs. Rest of them are Shiv Sena MLAs. This number will rise in the time to come. As of now we have neither received any proposal from BJP nor are we holding any talks with them: Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde to ANI pic.twitter.com/3kdGKKuyCP
— ANI (@ANI) June 22, 2022