Advertisement

ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लाला लाजपत राय का जनजागरण अभियान अविस्मरणीय: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की...
ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लाला लाजपत राय का जनजागरण अभियान अविस्मरणीय: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनका जनजागरण अभियान अविस्मरणीय है।

योगी आदित्यनाथ ने “एक्स” पर अपने पोस्ट में कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने अपने उत्कृष्ट राष्ट्रवादी विचारों से आजादी के आंदोलन को नयी दिशा प्रदान की थी। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनका जनजागरण अभियान अविस्मरणीय है।”

योगी ने कहा, “'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”

लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था। भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय को ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है। वर्ष 1928 में साइमन कमीशन के विरोध में हिस्सा लेने के दौरान लाठीचार्ज में घायल होने के बाद 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad