Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने भाजपा को दी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की चुनौती, कहा- ‘लोगों में बढ़ रहा आक्रोश’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग पीड़ा से गुजर...
उमर अब्दुल्ला ने भाजपा को दी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की चुनौती, कहा- ‘लोगों में बढ़ रहा आक्रोश’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है। उमन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश में चुनाव कराने की चुनौती दी।

अब्दुल्ला ने कहा, ”आज हमें लगभग हर रोज यह बताया जाता है कि हालात बेहतर हुए हैं। हम सामान्य जीवन के करीब है… मेरा मानना है कि दुर्भाग्यवश जम्मू-कश्मीर वह जगह है जहां भारत में लोकतंत्र दफन हो रहा है।”

दक्षिण एशिया के विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी) में ‘कश्मीर टुडे’ विषय पर एक वार्ता को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं और लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad