Advertisement

जदयू-राजद मिलकर लड़ेंगे चुनाव, नीतीश सीएम उम्‍मीदवार

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव जनता दल (यूनाइटेड) और राष्‍ट्रीय जनता दल मिलकर लड़ेंगे और गठबंधन की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार नीतीश कुमार होंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खुद सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की सिफारिश की है। लालू प्रसाद यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के इस ऐलान का समर्थन किया है। उनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव जो भी निर्णय लेंगे उन्‍हें मंजूर है।
जदयू-राजद मिलकर लड़ेंगे चुनाव, नीतीश सीएम उम्‍मीदवार

पटना/लखनऊ। मुलायम सिंह यादव के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पहुंचे लालू यादव ने कहा कि वह चुनाव ही नहीं लड़ सकते तो सीएम उम्‍मीदवारी का सवाल ही पैदा नहीं होता। उनके बच्‍चे भी अभी बहुत छोटे हैं। इसलिए परिवार की ओर से सीएम दावेदारी की बात गलत है। लालू के मुताबिक, यह सब भाजपा की ओर से फैलाया जा रहा दुष्‍प्रचार है। उन्‍होंने साफ किया कि विधानसभा चुनाव जदयू और राजद मिलकर लड़ेंगे। 

इससे पहले नीतीश कुमार ने भी लालू यादव के साथ मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि गठबंधन पर राजद और जदयू में पूरी सहमति है। बल्कि वह तो दोनों दलों का विलय चाहते हैं। राजद से उनका कोई विवाद नहीं है। कांग्रेस भी इस गठबंधन के साथ है और कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी लालू की पूरी सहमति है। सीटों के बंटवारे के मसले पर नीतीश कुमार ने कहा कि तीन-तीन लोगों की एक समित‍ि कल बैठक कर सीटे तय करेगी। पटना में हुई इस प्रेसवार्ता में नीतीश कुमार ने कहा, हम सब मिलकर बिहार चुनाव जीतेंगे। गठबंधन की एकता को लेकर सब एकजुट हैं।  

हालांकि, सुबह मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवारी के विवादित मुद्दे पर नी‍तीश कुमार ने कुछ नहीं बोला था। लेकिन दोपहर बाद सपा प्रमुख मुला‍यम सिंह यादव ने लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में प्रेसवर्ता कर गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार के सीमएम उम्‍मीदवार होने का ऐलान किया। मुलायम ने बताया कि खुद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्‍ताव दिया है। मंगलवार को दोनों पार्टियों के तीन-तीन प्रतिनिधि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत करेंगे। इस बैठक के बाद ही गठबंधन की तस्‍वीर साफ होगी। हालांकि, इस गठबंधन में अभी कई पेच हैं। अगला पेच सीटों के बंटवारे को लेकर है कि कौन कितनी सीटें लड़ेगा। इसके अलावा कांग्रेस के साथ गठबंधन का मामला भी पूरी तरह सुलझना बाकी है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad