जिसमें बाहुबली नेता अतीक अहमद को कानपुर कैंट से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी को गाजीपुर जिले की मुहम्दाबाद से टिकट दिया गया है। जारी सूची में कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे ओबेदुल्ला आजम को रामपुर के स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया गया हैं। वहीं बसपा नेता नसीमुददीन सिद़दकी के भाई हसीमुु्द़दीन सिद़दकी को भी सपा ने टिकट दिया है। नई सूची में अखिलेश समर्थक उम्मीदवारों का टिकट काट दिया गया है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को जो सूची जारी की उसमें 16 नए लोग हैं जबकि सात पुराने नामों का टिकट काटकर नए लोगों को दिया गया है। कानपुर से अखिलेश समर्थक माने जाने वाले परवेज का टिकट काटकर अतीक अहमद को दिया गया है। इससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अभी कई और टिकट काटे जा सकते हैं।