Advertisement

नरम पड़े मुलायम, अखिलेश के करीबी नेताओं का निलंबन वापस

यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की कथित नाराजगी आखिरकार रंग लाई। पार्टी निकाले गए उनके दो करीबी नेताओं का निलंबन रद्द कर दिया गया है।
नरम पड़े मुलायम, अखिलेश के करीबी नेताओं का निलंबन वापस

अखिलेश यादव लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया और समाजवादी छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव 'साजन' के निलंबन को लेकर नाराज बताए जा रहे थे। इन अटकलों को तब और बल मिला जब अखिलेश सैफई महोत्‍सव के उद्घाटन समारोह में भी शामिल नहीं हुए। 

आज सपा प्रवक्‍ता शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सुनील यादव और आनंद भदौरिया के प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उनका निष्कासन समाप्त कर दिया है। गौरतलब है कि दोनों नेताओं को गत 25 दिसम्बर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दल से निकाला गया था। दोनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं।

हाल में सुनील यादव और आनंद भदौरिया ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलकर अपनी तरफ से सफाई दी थी। हालांकि इन्‍हें खुद सपा प्रमुख ने बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन इनका निलंबन वापस लेकर मुलायम सिंह यादव ने अपने नरम रुख का परिचय दिया है। इस पूरे प्रकरण को समाजवादी पार्टी पर वर्चस्‍व के लिए मुलायम परिवार के भीतर खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad